एक पिता का पत्र अपनी दुबईवासिनी पुत्री के नाम –
(45 दिन पहले गीतांजली श्री का उपन्यास - ‘रेत समाधि’ भेंट करने वाली दुबईवासिनी सुश्री गीतिका जैसवाल को उनके पिता जनाब गोपेश मोहन जैसवाल का प्यार भरा पत्र)
गीतिका रानी,
अपने बूढ़े पिता की इतनी कठिन परीक्षा मत लिया कर.
अब 45 दिनों में जा कर उन्होंने 376 पृष्ठ का उपन्यास - ' रेत समाधि' पूरा पढ़ डाला है.
तेरे पिता श्री का ब्लड प्रेशर कभी बढ़ा, कभी कम हुआ, आँखों के सामने कभी अँधेरा छाया तो कभी चक्कर भी आए.
इस पुस्तक के कुछ अंश उनके पल्ले पड़े, ज़्यादातर पल्ले नहीं पड़े.
इस कहानी की नायिका अम्मा जी कन्फ्यूज़ियाई हुई हैं और यही हाल इस उपन्यास की लेखिका का भी है.
लेकिन इस उपन्यास को पढ़ कर सबसे बुरा हाल इसके पाठकगण का है जो कि यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वो इसे पढ़ कर रोएँ या फिर हसें.
जिस पुस्तक ने पाठकों को इतना पकाया है उसकी रचयिता को लाखों लोगों को पकाने के लिए - 'कुकर प्राइज़' मिलना चाहिए था न कि - 'बुकर प्राइज़'.
लोगबाग बारातियों का स्वागत पान पराग से करते हैं लेकिन इस बार इस पुस्तक को अपने पिता श्री को भेंट करने के कारण तेरे भारत आगमन पर तेरा स्वागत नीम-करेले के जूस से और -'रेत समाधि' को वापस कर के किया जाएगा.
यह भी खूब रही
जवाब देंहटाएंअनिता जी, ख़ूब क्या, यह बोरियत की इंतिहा हो गयी.
जवाब देंहटाएंगीतिका को जरूर ये बात समझ आई होगी कि आप इस उपन्यास की जड़ तक जाएंगे और हमें बताएंगे कि हम जैसे, जो ज्यादा पढ़ाकू भी नहीं।
जवाब देंहटाएंबुकर प्राइज विजेता पुस्तक पढ़ने की जिज्ञासा जगी तो कल बेटे से कह ऑर्डर करवाई आज आपकी ये डरावनी समीक्षात्मक टिप्पणी हौसला पस्त कर रही है। कुछ हम जैसे लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए भी लिखें जो प्रेरक हो 👏😀
जिज्ञासा, इस किताब को तुम्हें इसलिए पढ़ना चाहिए ताकि तुम यह समझ सको कि अपने शब्द-जाल में पाठकों को कैसे गोल-गोल घुमाया जा सकता है.
हटाएंअम्मा जी को उठाने के प्रयास जारी हैं वहीं तक पहुँची हूँ । सोचा आगे का कथानक रफ़्तार पकड़ेगा जब वे उठेंगी । आपकी समीक्षा ने मेरी पढ़ने की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं ।
जवाब देंहटाएंमीना जी, अम्मा जी उठ कर सितम ढाएंगी. आगे की कहानी मैं नहीं बताऊँगा लेकिन इतना बता देता हूँ कि इस महा-प्रयोगवादी उपन्यास को पूरा पढ़ कर आप ख़ुद को थोड़ा ठगा हुआ ही महसूस करेंगी.
हटाएं'गुटबन्दी के मन्त्र' (चर्चा अंक - 4471) में मेरी व्यंग्य-रचना को सम्मिलित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद डॉक्टर रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' !
जवाब देंहटाएंवाह वाह वाह!सुंदर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंप्रशंसा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ओंकार सिंह 'विवेक' जी.
हटाएंगीतिका जी ने शायद पुस्तक पढ़नी की जहमत नहीं उठाई होगी क्योंकि वह जानती थी यह काम उससे नहीं होगा और फिर यह आम पुस्तक आम के लिए नहीं ख़ास के लिए लिखी होगी, यही सोच भेज तो पिता को कि आप खुश होंगे, लेकिन आप तो उसके घर लौटने पर उसे ही नीम-करेले का जूस और -'रेत समाधि' को वापस करके दिल दुःखाने वाली बात कह रहे हैं। सोचो इसमें उस उस बेचारी का क्या कसूर?
जवाब देंहटाएंकविता जी, गीतिका के लिए दुबई में अपने लिए यह किताब मंगाना कठिन था.
हटाएंवह हिंदी की बहुचर्चित रचनाएँ मेरे लिए ऑन लाइन जब-तब ऑर्डर करती रहती है.
मेरी दोनों बेटियों की हिंदी पर पकड़ अच्छी है पर उनकी रूचि अंग्रेज़ी साहित्य में अधिक है.
नीम-करेले का जूस पिला कर गीतिका का स्वागत करने वाली बात तो मैंने मज़ाक़ में लिखी थी और इस पुस्तक के निंदा-पुराण के बाद उसे वापस करने से क्या होगा?
इस से तो अच्छा होगा कि मैं किसी और से यह दुश्मनी निभाऊं.
वैसे मेरे पहले गुरु मेरे बड़े भाई साहब श्री कमल कान्त जैसवाल का कहना है कि हम पुरानी पीढ़ी के लोग साहित्य की नई विधा में लिखी इस पुस्तक को पूरी तरह समझ नहीं पा रहे हैं इसलिए उसकी कटु आलोचना कर रहे हैं.
अब यह पुस्तक मैं उन्हें ही पढ़ने को दूंगा. देखें उनकी इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है.
बहुत अच्छा लगा सर, आपकी समीक्षा बहुत कुछ सिखाती है। बहुत अच्छा लगा हम आपसे जुड़े हैं यही उम्मीद हम भी रखते हैं।
जवाब देंहटाएंऐसी समीक्षा ही बेहतर करने की प्रेणा देती हैं।
आपका गीता जी का स्नेह देख मुझे भी बापू की याद आती है।
सादर प्रणाम
अनीता, सच कहूं तो इस पुस्तक में सब कुछ बुरा नहीं है लेकिन हर बात को खींच-खींच कर और इतने अप्रत्यक्ष तरीक़े से प्रस्तुत किया गया है कि पाठक इसकी कहानी की तह तक जा ही नहीं पाता है.
हटाएंमेरी बेटी का नाम गीता नहीं, बल्कि गीतिका है.
वैसे मैं तो अपनी बेटियों की सेहत के लिए कभी-कभी हानिकारक बापू भी हो जाता हूँ, तुम्हारे बापू तो असल में प्यारे बापू होंगे.
सच कहा सर मेरे बापू सच में बहुत ही सीधे सरल स्वभाव के व्यक्ति है ये कहूंगी की में उनसे ज्यादा कठोर हृदय रखती हूँ। आज तक मैंने कभी ऊँचे स्वर में उनकी आवाज़ नहीं सूनी। मेरा सौभाग्य मुझे उनका स्नेह सबसे ज्यादा मिला। मैं उन्हें मासूम समझती हूँ और वो मुझे...। बाक़ी घर वाले हम में उलझ कर रह जाते है। जब वह बीस वर्ष के भी नहीं थे तब मेरी दादी का देहांत हो गया फिर मैं हुई उनको मुझ में दादी की छवि दिखती हूँ।
हटाएंहमारा रिश्ता बहुत अलग है। वह मुझे बहुत मानते है।
मेरे पिताजी का निधन नवम्बर, 1993 में हो गया था लेकिन आज भी मेरी ज़िंदगी में सबसे ज़्यादा अहमियत उन्हीं की है.
हटाएंवैसे माँ के महिमामयी गुणगान के नीचे अक्सर पिता की शख्सियत दब जाती है.
बड़े चुटीले अंदाज में आपने पुस्तक के बारे में काफी कुछ बता दिया। हम भी हिम्मत जुटा रहे हैं इसे पढ़ने की।
जवाब देंहटाएंकविता जी, यह किताब प्रयोगधर्मिता की हदें पार कर गयी है इसलिए मेरे जैसे सामान्य बुद्धि के व्यक्ति के सर के ऊपर से निकल गयी है. लेखिका इसमें अपना ज्ञान भी बहुत बघारती हैं. साड़ियों की बात होगी तो उसकी सौ तरह की वैरायटीज़ का ज़िक्र होगा, दावत की बात होगी तो उसमें लगभग तीन सौ डिशेज़ का ब्यौरा होगा, इस उपन्यास में कौए बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
हटाएंलेकिन इस उपन्यास को पढ़ने की हिम्मत ज़रूर कीजिएगा.