स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मेरा एक पुराना आलेख -
राजेंद्र बाबू –
राजेंद्र प्रसाद को लोग प्यार और सम्मान से राजेंद्र बाबू पुकारा करते थे.
राजेंद्र बाबू अपने ज़माने के सबसे बड़े वकीलों में गिने जाते थे. उनके वैभव और उनके
ठाठ-बाट के चर्चे पूरे बिहार में मशहूर थे. 1917 में बिहार में, विशेषकर
चंपारन में, ब्रिटिश शासन के विरुद्ध एक गहरा असंतोष पनप रहा था इस का मूल कारण नील की खेती करने वाले किसानों का
निलहे साहबों द्वारा अमानवीय शोषण था पर राजेंद्र बाबू को इस ओर देखने का समय ही
कहाँ था वो तो अपनी फलती-फूलती वकालत के सुख भोगने में मगन थे.
एक शाम उनके बंगले पर एक अजनबी आया और बाहर गेट पर खड़े दरबान से उसने राजेंद्र
बाबू से मिलने की इच्छा व्यक्त की. दरबान ने गौर से उस अजनबी को देखा. धोती, छोटा
सा कुरता, सर पर बड़ा सा पग्गड़, पैरों में देसी जूते पहने हुए यह आदमी उसे बाबूजी
का कोई देहाती मुवक्किल लगा. दरबान ने उससे कहा –
‘बाबूजी शाम को किसी से नहीं मिलते. कल सुबह आना.’
अजनबी ने कहा –
‘मैं बड़ी दूर से आया हूँ. बाबूजी से मिलने दो, मैं उनका ज्यादा समय नहीं
लूँगा.’
दरबान ने दृढ़ता के साथ उस अजनबी को वापस लौटा दिया. अगले दिन सुबह से ही वो
अजनबी फिर बंगले के गेट पर बाबूजी से मिलने की अरदास लेकर खड़ा हो गया. दरबान ने
उसे आश्वस्त किया कि वह बाबूजी के कोर्ट जाने से पहले उसे उनसे मिलवा देगा.
राजेंद्र बाबू की कार जब बंगले के दरवाज़े पर पहुंची तो उस अजनबी को दरबान ने उनके
सामने पेश कर दिया.
राजेन्द्र बाबू ने कार में बैठे-बैठे ही उस अजनबी से पूछा –
‘कहो भाई क्या बात है, तुम मुझसे क्यूँ मिलना चाहते हो?
अजनबी ने जवाब दिया –
‘मैं चंपारन के किसानों के बारे में आपसे बात करना चाहता हूँ.’
राजेंद्र बाबू ने उस अजनबी को उनसे अपना मुकदमा लड़ने की प्रार्थना लेकर आया
हुआ कोई आम आदमी समझा था पर यहाँ तो बात कुछ और थी. उन्होंने उस अजनबी को गौर से
देखा, उनको लगा कि इसको कहीं देखा है, पर कहाँ, यह उनके समझ में नहीं आ रहा था. अब
राजेन्द्र बाबू के पूछने का लहजा बदल चुका था उन्होंने अपनी कार से उतरकर अजनबी से कहा
–
‘मैंने आपको कहीं देखा है. मेहरबानी करके अपना परिचय दीजिये.’
अजनबी ने कहा –
‘मैं मोहनदास करम चंद गांधी हूँ. हो सकता है अख़बार में आपने मेरा कोई फोटो
देखा हो. मेरा आपसे पत्र व्यवहार भी हो चुका है.’
यह सोचकर राजेन्द्र बाबू का चेहरा शर्म से लाल पड़ गया कि उन्होंने दक्षिण
अफ्रीका में सत्याग्रह की अलख जगाने वाले इस महानायक के साथ कैसा व्यवहार किया था.
उन्होंने गांधीजी से माफ़ी मांगते हुए पूछा –
‘आप सुबह कैसे यहाँ आ गए. आपकी तरफ से आनेवाली ट्रेन तो शाम को आती है?’
गांधीजी ने मुस्कुराकर जवाब दिया –
‘मैं तो कल शाम से ही आपसे मिलने की प्रतीक्षा कर रहा था.’
राजेन्द्र बाबू ने हैरानी से पूछा –
‘कल शाम ही से? फिर सुबह तक आप कहाँ थे?
गांधीजी ने जवाब दिया –
‘पता चला कि शाम को आप किसी से मिलते नहीं हैं इसलिए आपके बंगले के बाहर पडी एक बेंच पर रात गुज़ारकर अब आपकी सेवा में उपस्थित
हूँ.’
राजेन्द्र बाबू ने गांधीजी के चरणों में अपना सर रख दिया और आँखों में आंसू
भरकर, हाथ जोड़कर उनसे क्षमा मांगते हुए कहा –
‘मैं किस तरह अपने दरबान के और अपने अपराध के लिए आपसे माफ़ी मांग सकता हूँ?’
गांधीजी ने राजेन्द्र बाबू का हाथ पकड़कर हँसते हुए कहा –
‘माफ़ी तो आपको तभी मिलेगी जब चम्पारन आन्दोलन में आप मेरा साथ देंगे. आप जैसा
प्रभावशाली स्थानीय नेतृत्व हमारे आन्दोलन को बहुत ताक़त देगा.’
राजेन्द्र बाबू ने दृढ़ता के साथ कहा –
‘आप आदेश दें. अब यह जीवन आपको समर्पित है.’
गांधीजी ने कहा –
‘सोच लीजिये राजेन्द्र बाबू, मेरे आन्दोलन में कूदेंगे तो आपको यह शानो-शौकत,
यह फलती-फूलती वकालत भी छोड़नी पड़ सकती है.’
राजेन्द्र बाबू ने कहा –
‘आप तो बैरिस्टर हैं. आप अगर शानो-शौकत और वकालत छोड़ सकते हैं तो मैं क्यों
नहीं?’
उस दिन से राजेन्द्र बाबू ने अपना सम्पूर्ण जीवन गांधीजी के आंदोलनों और उनके
आदर्शों के नाम कर दिया.
गाँधी पर लिख रहे हैं लोग नाराज हो जायेंगे नहीं सोचा आपने? कहाँ पहुँच गये हैं या पहुँचा दिये गये हैं शरम आती है ।
जवाब देंहटाएंवो वतनपरस्ती का जूनून, वो क़ुरबानी का जज़्बा अब कहाँ है? हम शर्मिन्दा हैं क्यों कि इस राजनीतिक प्रदूषण में भी हम ज़िन्दा हैं.
हटाएंआदरणीय/आदरणीया आपको अवगत कराते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है कि हिंदी ब्लॉग जगत के 'सशक्त रचनाकार' विशेषांक एवं 'पाठकों की पसंद' हेतु 'पांच लिंकों का आनंद' में सोमवार ०४ दिसंबर २०१७ की प्रस्तुति में आप सभी आमंत्रित हैं । अतः आपसे अनुरोध है ब्लॉग पर अवश्य पधारें। .................. http://halchalwith5links.blogspot.com आप सादर आमंत्रित हैं ,धन्यवाद! "एकलव्य"
जवाब देंहटाएंध्रुव सिंह जी, '5 लिंकों का आनंद' हिंदी साहित्य जगत में एक जाना-पहचाना नाम है. उस से जुड़कर मुझे हमेशा आनंद मिलता है. धन्यवाद मुझे आमंत्रित करने के लिए.
हटाएंआपका लिखा पढ़ कर कभी इतिहास तो कभी हिन्दी की कक्षा में पहुँच जाती हूँ .
जवाब देंहटाएंधन्यवाद मीना जी, इस उम्र में भी आप लोगों की प्रशंसा मुझमें बच्चों जैसा उत्साह भर देती है और फिर कुछ लिखने का मन करने लगता है. श्री वृन्दावन लाल वर्मा मेरे आदर्श रहे हैं. इतिहास में मेरी अभिरुचि उनके उपन्यास पढ़ कर ही हुई थी. साहित्य और इतिहास दोनों ही मुझे बहुत प्रिय हैं.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंCorrection: गांधीजी को लेकर PATNA में
जवाब देंहटाएंराजेन्द्रबाबू की जीवनी पढ़िए. गांधीजी की जीवनी पढ़िए चम्पारण किसान आंदोलन के बारे में पढ़िए. १९१७ में राजेन्द्रबाबू ने कलकत्ते के कांग्रेस अधिवेशन में गांधीजी को देखा था, लेकिन अपने भीरु स्वभाव के कारण उन्होंने गांधीजी से अपना परिचय नहीं दिया था. कलकत्ते के अधिवेशन के बाद राजेन्द्रबाबू पूरी चले गए थे, और राजकुमार शुक्ल गांधीजी को लेकर पटने में राजेन्द्रबाबू के आवास पर आये, राजेन्द्रबाबू के नौकर ने गांधीजी को एक साधारण मुवक्किल समझकर मकान के बाहर वाले साधारण शौचालय के इस्तेमाल की इजाजत दी. फिर गांधीजी ने लन्दन के विद्यार्थी जीवन के अपने साथी वकील मजहरुल हक़ को अपने पटना आगमन की सूचना दी, और वे मजहरुल हक़ के आवास पर चले गए. बाद में राजेन्द्रबाबू को जब ये सब बातें मालूम हुईं, वे बहुत शर्मिंदा हुए.
जवाब देंहटाएं