सोमवार, 20 जनवरी 2020

नेताओं की मत बात सुनौ



अति सूधो सनेह को मारग है, जहाँ नेकु सयानप बाँक नहीं,
तहाँ साँचे चलैं तजि आपनपौ, झिझकैं, कपटी, जे निसाँक नहीं.
घनआनंद प्यारे सुजान सुनौ, यहाँ एक ते दूसरो, आँक नहीं,
तुम कौन धौं पाटी पढ़े हौ लला, मन लेहु पै देहु छटाँक नहीं.
घनानंद से क्षमा-याचना के साथ -
अति टेढ़ो सियासत-मारग है, जहाँ नेकु सराफत, बांक नहीं,
छल-कपट बिना इस धंधे में, मिलिहै सत्ता की फांक नहीं.
नेताओं की मति बात सुनौ, इन तें तो, डाकू-चोर भले,   
इन में तोला भर लाज नहीं, अरु आतमा, एक छटांक नहीं.       

11 टिप्‍पणियां:

  1. नेता जी तो सुनायेंगे भगत चाटुकार सिपहसलार सुने जिनपर बातेंं थोपी जाती हैं उनके सुनने ना सुनने से नेता जी को क्या लेना देना? :)

    जवाब देंहटाएं
  2. सुशील बाबू, घनानंद को मैं कान्हा जी से नेता जी तक तो घसीट लाया. अब उन्हें नेताओं के भक्तों तक घसीटने का काम तुम करो.
    मेरे पाप में अगर तुम भागी नहीं बने तो फिर तुम मेरे दोस्त कैसे?

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल मंगलवार (21-01-2020) को   "आहत है परिवेश"   (चर्चा अंक - 3587)   पर भी होगी। 
    -- 
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है। 
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' 

    जवाब देंहटाएं
  4. 'आहत है परिवेश' (चर्चा अंक - 3587) में मेरी व्यंग्य-रचना को सम्मिलित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद डॉक्टर रूप चन्द्र शास्त्री 'मयंक' !

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत गहरा व्यंग्य सर ! घनानंद आज होते तो आपकी क्षमा
    याचना पर जरूर मुस्कुरा देते ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ऐसी प्रशंसा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मीना जी लेकिन घनानंद की गोपियों जैसे व्यंग्य-वाण छोड़ने की क्षमता मुझमें सात जन्म तक नहीं आ सकती है.
      जितने कान्हा छलिया थे, उस से सौ गुने छलिया हमारे नेता हैं. फ़र्क बस इतना है कि कान्हा की लीला का लक्ष्य लोक-कल्याण था और इन नेताओं की लीला का लक्ष्य स्वार्थ-सिद्धि के लिए लोक-विनाश होता है.

      हटाएं
  6. बहुत गहरा सटिक व्यंग गोपेश भाई। आज के नेता ऐसे ही हैं।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ज्योति जी, मैं तो बूढ़ा हो गया हूँ पर मैंने अपने होश में किसी भी नेता में त्याग-बलिदान की भावना नहीं देखी. आज़ादी से पहले कुर्बानी का दौर था और आज अवसरवादिता का दौर है, कुनबावाद का दौर है, कुर्सीवाद का दौर है.

      हटाएं
  7. If you're attempting to lose weight then you have to try this totally brand new tailor-made keto meal plan.

    To design this service, certified nutritionists, personal trainers, and top chefs have united to develop keto meal plans that are efficient, convenient, economically-efficient, and delicious.

    From their grand opening in January 2019, thousands of individuals have already completely transformed their figure and well-being with the benefits a great keto meal plan can offer.

    Speaking of benefits: clicking this link, you'll discover 8 scientifically-certified ones offered by the keto meal plan.

    जवाब देंहटाएं