बुधवार, 16 जून 2021

चंदा ओ चंदा !

 1. चंदा की सोलह कलाएं -

हमारे द्वारा दिया गया चंदा
पूर्णमासी वाला चंदा होता है
जो कि खाते तक पहुँचते-पहुंचते
अमावस्या वाले चंदा में बदल जाता है.
2. अत्याखाइयों (नव-गठित शब्द) की कहानी तो अभी शुरू हुई है -
टिप ऑफ़ दि आइसबर्ग है, रोता है क्या,
आगे-आगे देखिए, होता है क्या !
3. पार तो दोनों ने कराया -
राम जी ने बेड़ा पार कराया !
धर्म-रक्षकों ने चंदा पार कराया !

4 टिप्‍पणियां:

  1. हमारे द्वारा दिया गया चंदा
    पूर्णमासी वाला चंदा होता है
    जो कि खाते तक पहुँचते-पहुंचते
    अमावस्या वाले चंदा में बदल जाता है.
    बहुत ही कड़वी सच्चाई है ये गोपेश भाई। विडम्बना यह है कि सब कुछ जानते हुए भी हम कुछ नही कर पा रहे है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ज्योति, धर्म-रक्षक जिस थैली के चट्टे हैं, उनकी चोरी पकड़ने वाले भी उसी थैली के बट्टे हैं.
      हम यह जान कर भी क्या कर सकते हैं?

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. धन्यवाद जिज्ञासा !
      ऐसे पोल-खोल कार्यक्रम तो हमको-तुमको आए दिन देखने पड़ेंगे.

      हटाएं