रविवार, 26 जनवरी 2025

अमर रहे गणतंत्र हमारा

 भारत में गणतंत्र की स्थापना की 75 वीं वर्षगाँठ पर महाकवि दिनकर की अमर रचना – ‘श्वानों को मिलता दूध-वस्त्र -----‘ से प्रेरित एक आम भारतीय की व्यथा-कथा -

शासक को मिलते सुख अपार
जन-गण पर धक्के खाते हैं
स्कूल न जा मज़दूरी कर
बच्चे दो रोटी पाते हैं
गणतंत्र दिवस की झांकी में
उन्नत भारत दिखलाते हैं
भारत में भूखे-नंगों की
क्या संख्या कभी बताते हैं
दिनकर तो जा पहुंचे स्वर्गलोक
धरती से टूटे नाते हैं
पर मज़लूमों की क़िस्मत में
अब भी बस झूठी बातें हैं
निर्धन पर कर की चोट लगे
धनिकों के लिए सौगाते हैं
गणतंत्र दिवस का उत्सव पर
अपनी तो काली रातें हैं

5 टिप्‍पणियां: