गुरुवार, 2 अक्तूबर 2014

स्वच्छता दिवस



'ये गांधी नाम कुछ सुना- सुना सा लगता है.'
'ये इंदिरा गांधी के फादर थे क्या?'

'नहीं यार! वो तो पंडित नेहरू की बेटी थीं.'

'अरे हाँ! याद आया. इस पर तो सर एटनबरो ने बायोपिक बनाई थी,
जिसे कई ऑस्कर अवार्ड भी मिले थे. हैं न?'
'पर उसकी एनिवर्सरी को हम स्वच्छता दिवस के रूप में क्यों मना रहे हैं?'
'क्या केजरीवाल के हाथ से झाड़ू छीनने के लिए?'
'अच्छा ये बताओ क्या कैबिनेट में जमा कूड़ा-करकट भी साफ़ किया जायेगा?'
'और क्या कहते हैं. वो तुम्हारी राम तेरी गंगा मैली भी क्या साफ़ की जाएगी?'

'हाँ क्यों नहीं?
सब काम होगा पर इसमें थोड़ा वक़्त लगेगा।
सुप्रीम कोर्ट का अंदाज़ा है कि इसमें 200 साल तो लग ही जायेंगे।'

'अच्छा ये झाड़ू वाला छोड़ो, कोई संता-बंता वाला जोक सुनाओ ना!'



1 टिप्पणी: