वर्ड कप पंचनामा –
1. हम हार गए, यह खबर फैलाकर कहीं कोई हमको April Fool तो नहीं बना रहा? और अगर यह खबर पक्की भी है तो क्या? ये देखो आतिशबाज़ी और पार्टी-शार्टी का कितना खर्चा बचा.
2. हमारी तरफ से वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर्स पर ह्यूमन राइट्स वायोलेशन का मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा.
3. यह लड़ाई कोहली और गेल के बीच में थी और सब जानते हैं कि इसमें कौन जीता.
4. ये वेस्टइंडीज़ वाले दर्शकों को कैच पकड़ने की प्रैक्टिस क्यूँ करा रहे थे? वैसे अगर दर्शकों को अपनी-अपनी सीटों पर ही कैच पकड़ने का हक़ मिल जाता तो हम कभी नहीं हारते.
5. हम तो जानबूझ कर हारे. हमारी संस्कृति और हमारी परंपरा है –‘अतिथि देवो भवः.’
1. हम हार गए, यह खबर फैलाकर कहीं कोई हमको April Fool तो नहीं बना रहा? और अगर यह खबर पक्की भी है तो क्या? ये देखो आतिशबाज़ी और पार्टी-शार्टी का कितना खर्चा बचा.
2. हमारी तरफ से वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर्स पर ह्यूमन राइट्स वायोलेशन का मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा.
3. यह लड़ाई कोहली और गेल के बीच में थी और सब जानते हैं कि इसमें कौन जीता.
4. ये वेस्टइंडीज़ वाले दर्शकों को कैच पकड़ने की प्रैक्टिस क्यूँ करा रहे थे? वैसे अगर दर्शकों को अपनी-अपनी सीटों पर ही कैच पकड़ने का हक़ मिल जाता तो हम कभी नहीं हारते.
5. हम तो जानबूझ कर हारे. हमारी संस्कृति और हमारी परंपरा है –‘अतिथि देवो भवः.’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें