शनिवार, 18 दिसंबर 2021

दो दुरुस्त किए गए चुनावी अशआर

 शमा के सामने जलने वाले परवानों का ज़िक्र कर दाग देहलवी कहते हैं-

शब-ए-विसाल (मिलन की रात) है गुल कर दो इन चराग़ों को
ख़ुशी की बज़्म (महफ़िल) में क्या काम जलने वालों का
और हम आने वाले चुनाव को ध्यान में रख कर कहते हैं -
अभी चुनाव है गुल कर दें शोर-ए-सच को सभी
ज़मानतें ज़ब्त हुआ करतीं हरिश्चंद्रों की
एक शेर और -
हमें जो उम्र अता की गयी थी जीने को
वो हमने जान बचाने में खर्च कर डाली
सैयद सरोश आसिफ़
एक वोटर की आपबीती -
हमें जो वोट का हक़ था मिला व्यवस्था से
वो हमने चोर-लुटेरों पे खर्च कर डाला

14 टिप्‍पणियां:

  1. 'पांच लिंकों का आनंद' में मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए धन्यवाद रवींद्र सिंह यादव जी.

    जवाब देंहटाएं
  2. 'खुद की ही जलधार बनो तुम' (चर्चा अंक - 4283) में मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद कामिनी सिन्हा जी.

    जवाब देंहटाएं
  3. अप्रतिम कल्पना शक्ति , शानदार अस्आर।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरे द्वारा इन अशआर के दुरुस्त किए जाने की गुस्ताख़ी को सराहने के लिए धन्यवाद मन की वीणा !

      हटाएं
  4. उत्तर
    1. प्रशंसा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अनुराधा जी.

      हटाएं
  5. वाह! बेमिशाल पैरोडी!--ब्रजेंद्रनाथ

    जवाब देंहटाएं