आज के समाचार -
शतरंज की बिसात पे, प्यादे ही पिटे हैं,
बेगम, वज़ीर, शाह तो, अपनी जगह पे हैं.
शतरंज की बिसात पे, प्यादे ही पिटे हैं,
बेगम, वज़ीर, शाह तो, अपनी जगह पे हैं.
ताश की गड्डी फेंट, चंद जोकर निकाल कर,
और नए कुछ डाल, क्रान्ति आ गयी देश में.
और मजाज़ की तर्ज़ पर एक देशभक्त की शिकायत -
बहुत मुश्किल है, दुनिया का संवरना,
मंत्रिमंडल में, मेरा नाम नहीं है.
और नए कुछ डाल, क्रान्ति आ गयी देश में.
और मजाज़ की तर्ज़ पर एक देशभक्त की शिकायत -
बहुत मुश्किल है, दुनिया का संवरना,
मंत्रिमंडल में, मेरा नाम नहीं है.
बढ़िया :)
जवाब देंहटाएंधन्यवाद सुशील बाबू. उत्तराखंड की सरकार का तो कहीं नाम ही नहीं सुनते. उस पर तुम कुछ लिखो और कुछ मसाला हमको भी दो तो उस पर हम भी कुछ लिखें.
हटाएंकाम कर रही है सरकार वहाँ
हटाएंआदमी बहुत से है उनके मेरे यहाँ
जब यहाँ थे आप तब सरकार और थी
अब सरकार और है सारे चले गये हैं वहाँ।
देखो मेरे जाने के बाद उत्तराखंड में क्या-क्या गड़बड़ी हो रही है. अब मैं दिल्ली के माध्यम से पूरे भारत को पटरी पर लाने में जुटा हूँ पर इधर गाड़ियाँ पटरियों पर चल कम रही हैं और उलट ज़्यादा रही हैं.
हटाएं