मंगलवार, 17 जुलाई 2018

भाषण

हम ऐसी कुल किताबें, काबिले ज़ब्ती समझते हैं,
जिन्हें पढ़कर के, बेटे बाप को, खब्ती समझते हैं.
(अकबर इलाहाबादी)
इस शेर का आधुनिक एवं उपयोगी संस्करण -
हम ऐसे दुष्ट श्रोताओं पे, अब सख्ती बरतते हैं,
जो भाषण सुनके उनका, ज़ोर से, मुंह-फेर, हँसते हैं.
ये सारा जिस्म झुक कर, बोझ से, दुहरा हुआ होगा,
वो सज्दे में नहीं था, आपको, धोखा हुआ होगा.
(दुष्यंत कुमार)
इस शेर का सुधरा हुआ रूप -
वो भाषण सुन के, पत्थर को उठाने, झुक गया होगा.
वो सज्दे में नहीं था, आपको, धोखा हुआ होगा.
 और दो शेर ख़ालिस मेरे -
त्याग और बलिदान हमेशा, भाषण में जपना होता है,
कुर्सी पर दम तोड़ सकूं मैं, एक यही सपना होता है.

अब न लाठी-चार्ज होगा, और न गोली की बौछार,
भीड़ छटवाने को काफ़ी, मेरा भाषण, एक बार.

5 टिप्‍पणियां:

  1. धन्यवाद राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर जी. आज ही इस अंक को पढ़ने का आनंद उठाता हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. धन्यवाद दिगंबर नसवा जी. आकलन तो अलग-अलग होना ही चाहिए. आखिर वो हमारा खून भी तो अलग-अलग तरीकों से पीते हैं.

      हटाएं