गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

आपस में दोऊ लड़ मूए


जंग हुई फिर जीत गए,
कश्मीर का मसला हल होगा?
फिर न कहीं बमबारी होगी,
कहीं न फिर मातम होगा?  
हिन्दू-मुस्लिम, गहरी खाई,
क्या इस से पट जाएगी?
और करोड़ों भूखों को,
हर दिन रोटी मिल जाएगी?
भटक रहे जो रोज़गार को,
रोज़ी उन्हें दिलाएगी?
भ्रूण में माँ के दुबकी कन्या,
जनम सदा ले पाएगी?
सूनी कोखें, उजड़ी मांगे,
क्या फिर से भर पाएंगी?
ताबूतों में रक्खी लाशें,
नहीं किसी घर आएंगी?
जंग जीत ली तो हाकिम के,
जल्वे कम हो जाएंगे?
किसे खरीदा, कहाँ बिके ख़ुद,
चर्चे कम हो जाएंगे?
चोरी, लूट, मिलावट, का क्या,
मुंह काला हो जाएगा?
जनता के सुख-दुःख में शामिल,
जन-प्रतिनिधि हो पाएगा?
राम-राज का सपना क्या,
भारत में सच हो जाएगा?
मेहनतकश इंसान हमेशा,
मेहनत का फल पाएगा?
लोकतंत्र का रूप घिनौना,
क्या सुन्दर हो जाएगा?
यह सब अगर नहीं हो पाया,
जीत-हार बेमानी है.
राजा सुखी, प्रजा पिसती है,
हरदम यही कहानी है.
वहशत, नफ़रत, खूंरेज़ी की
हर इक सोच, मिटानी है.
नहीं चाहिए जंग हमें अब,
शांति-ध्वजा फहरानी है.

3 टिप्‍पणियां:

  1. राजकाज है परेशान मत होईये। काजू बादम चूसिये मुँह ढक कर सोईये।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सुशील बाबू, डॉक्टर ने तो हमको काजू-बादाम खाने की जगह सिर्फ़ भीगे चने और भुने चने खाने को बताए हैं. लेकिन ये कमबख्त सियासतदां हम सबको लोहे के चने चबवाना चाहते हैं. अब तुम बताओ मुंह ढक कर सोएं तो कैसे सोएं?

      हटाएं
  2. 'ब्लॉग बुलेटिन' में मेरी रचना को सम्मिलित करने के लिए धन्यवाद शिवम् मिश्र जी.

    जवाब देंहटाएं