शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

आर्यन भैया छूटेंगे

इस से बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है कि भैया आर्यन जेल से छूटने वाले हैं.
सुना है कि श्री राम जब चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तो पहली बार दीपोत्सव का आयोजन हुआ था.
अब 26 दिन या 27 दिन बाद भैया जी की घर वापसी होगी तो एक नए दीपोत्सव का आयोजन किया जाना तो बनता है.
मेरा तो सुझाव है कि इस बार दीपावली हम आर्यन भैया की रिहाई के दिन ही मना लें न कि अमावस्या होने का इंतज़ार करें.
वैसे भी पेट्रोल-डीज़ल के नित बढ़ते दामों की वजह से हमारे बजट को तो रोज़ ही अमावसी रात के अँधेरे का सामना करना पड़ता है.
हमको मीडिया के उथलेपन पर क्षोभ होता है. फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन तो हमने सुना था लेकिन फ्रीडम ऑफ़ ख़ुशामद करना, फ्रीडम ऑफ़ दुम हिलाना, फ्रीडम ऑफ़ तलुए चाटना या फिर फ्रीडम ऑफ़ सनसनीखेज़ झूठी और बेकार ख़बरें देना, के बारे में इसी मीडिया ने हमारे ज्ञान-चक्षु खोले हैं.
हम मीडिया के शुक्रगुज़ार हैं कि वह हमारे आर्यन भैया के हर पल की प्रामाणिक ख़बर हमको दे रहा है.
बंदी-गृह में दुखी आर्यन खान के आंसुओं का ही नहीं, बल्कि शाहरुख़ खान की और गौरी खान की आँखों में आए एक-एक आंसू का भी हमको आँखों देखा हाल मिल रहा है.
अब इस आंसू बहाने वाली लिस्ट में आर्यन खान की परदेस में रह रही बहन सुहाना खान और उनके छोटे भाई अबराम खान भी शामिल कर लिए गए हैं.
आर्यन खान और अबराम खान के पुनर्मिलन के दृश्य के सामने तो राम-भरत मिलाप का सीन भी पानी भरेगा.
आज के बच्चों को हमारे राष्ट्रपिता का या हमारे राष्टपति का, नाम भले न पता हो लेकिन उन्हें समीर वानखेड़े, नवाब मलिक और अनन्या पांडे के नाम ही क्या, उनकी एक-एक कारस्तानी की भी पूरी जानकारी है.
हमारे एंटरटेनमेंट चैनल्स भूतपूर्व नशेड़ी संजू बाबा उर्फ़ संजय दत्त को महानायक के रूप में प्रस्तुत कर उन से उनके नशेड़ी जीवन के साहसिक अभियानों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.
कोई देशभक्त तो उनके जीवन पर एक फ़िल्म भी बना देता है जो कि सुपर हिट हो जाती है.
प्रमोद महाजन के सुयोग्य पुत्र राहुल महाजन अपने पिता की मृत्यु के कुछ ही दिनों बाद अपना गम ग़लत करने के लिए एक चरसिया-कोकीन पार्टी का आयोजन करते हैं जिसमें कि एक शख्स की ड्रग्स की ओवर-डोज़ लेने से मौत हो जाती है लेकिन हमारे इस पप्पू बेटे को मीडिया हाथों-हाथ लेता है और टीवी पर एंटरटेनमेंट चैनल्स उसे बार-बार बुला कर हमारा मनोरंजन करते हैं.
आए दिन रेव पार्टीज़ आयोजित करने वाले और अपनी आधा दर्जन प्रेमिकाओं को गच्चा देने वाले सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को राष्ट्रीय शोक घोषित करने वाला और आगामी बिहार-चुनाव के मद्दे-नज़र उसे महानायक और शहीदे आज़म बनाने वाला भी यही मीडिया था.
अमिताभ बच्चन जब एक के बाद एक फ़िल्म में सोना उगल रहे थे तो एक बार अभिनय सम्राट जम्पिंग जैक जीतू भाई से किसी ने पूछा था कि वो अमिताभ बच्चन के बाद किस हीरो को दूसरे नंबर पर रखते हैं.
जीतू भाई ने जवाब दिया था –
‘नंबर एक से लेकर नंबर दस तक तो अमिताभ बच्चन ही सुपर स्टार हैं. उनके बाद आप ग्यारहवें नंबर पर किसी भी हीरो को रख लीजिए.’
तो मित्रों ! इन दिनों नंबर एक से लेकर नंबर दस तक तो आर्यन खान ही हमारी ख़बरों के सुपर स्टार हैं.
उनके बाद आप ग्यारहवें नंबर की ख़बर पर रोज़-रोज़ बढ़ती महंगाई, अनंत काल तक चलते रहने वाले किसान आन्दोलन, चुनावी दंगल, पेगासस जासूसी काण्ड या किसी और मुद्दे को रख सकते हैं.
कोई तुलसी दास थे जिन्होंने किसी श्री राम की अयोध्या वापसी से पूर्व उनकी माता कौशल्या की उत्कंठा, उनकी आतुरता और बेटे से फिर से मिलने की उनकी व्याकुलता, पर एक पद की रचना की थी जिसमें कि वो मुंडेर पर बैठे कागा से अपने बेटे के आने की वेला के बारे में पूछती हैं –
‘बैठी सगुन मनावत माता !
कब ऐहैं मोरे बाल कुसल घर कहहु काग पुर बासा ’
आज माता गौरी खान की ऐसी ही मनोदशा पर गोस्वामी गोपेश जैसवाल कहते हैं –
‘सगुन मनावत गौरी माता !
‘कब ऐहैं मोरे आर्यन बिटवा कहहु मीडिया भ्राता !’

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

कलम ! न तू, उनकी जय बोल !

महाकवि दिनकर से क्षमा-याचना के साथ -
राज्यसभा के रत्न, उड़ चले,
बिना चुकाए ऋण-अनमोल,
कलम ! न तू,
उनकी जय बोल !
देशभक्ति का जो प्रमाण दें,
स्विस बैंकों में खाते खोल,
कलम ! न तू,
उनकी जय बोल !
बत-रस में जो सदा मिलावें,
छल-प्रपंच का मीठा घोल,
कलम ! न तू,
उनकी जय बोल.
फांसी लटकें लाख कृषक पर,
कभी न होवें, डांवाडोल,
कलम ! न तू,
उनकी जय बोल !
काला धन लाएंगे वापस,
खोल गए कह अपनी पोल,
कलम ! न तू,
उनकी जय बोल !
धर्म-जाति पर सर फुटवाएँ,
जिह्वा किन्तु एकता-बोल,
कलम ! न तू,
उनकी जय बोल !
नित-नित करें लुभावन वादे,
अमल में करते टालमटोल,
कलम ! न तू,
उनकी जय बोल !
भारत माता, राम, गाय को,
बेचें बिना तराजू-तोल,
कलम ! न तू,
उनकी जय बोल !

शनिवार, 23 अक्टूबर 2021

ख़त का मजमून भांप लेते हैं -----

भगवान हज़ारों बन्दों में से किसी एक की आँखों को एक्सरे-शक्ति प्रदान करता है.
इस एक्सरे-शक्ति से वह शख्स लिफ़ाफ़े के अन्दर रखे ख़त में लिखे मजमून को बिना लिफ़ाफ़ा खोले पढ़ सकता है.
वह हमारे दिल के अन्दर चल रही खुराफ़ातों को बखूबी जान सकता है और अपने दिव्य-लाइ डिटेक्टर से हमारी ज़ुबान से निकली हर बात के अन्दर छुपे हुए झूठ को बेनक़ाब कर सकता है.
ऐसी दिव्य-शक्ति प्राप्त व्यक्ति के प्रति हम श्रद्धा-भाव व्यक्त करते हैं किन्तु जब घर में ही ऐसी कोई शख्सियत मौजूद हो तो मन में श्रद्धा के साथ भय का संचार भी होता है.
तुलसीदास जी के शब्दों में हम कह उठते हैं–
‘पीपर पात सरिस मन डोला’
एक जुडिशिअल मजिस्ट्रेट की संतान होने के हमको बड़े फ़ायदे थे.
रौब-दाब और आराम के साथ हमारा बचपन बीता.
लोगबाग़ हमारी खुशकिस्मती पर रश्क करते थे पर उन जलने वालों में से किसी ने घर में ख़त को खोले बिना ही उसका मजमून भांपने वाले मजिस्ट्रेट साहब की दिव्य-एक्सरे शक्ति से होने से होने वाली हमारी परेशानियों के बारे में नहीं सोचा था.
किसी और घर में तो लड़का क़त्ल कर के भी आ जाए तो घर वाले उसे अदालत में क़ातिल सिद्ध किए जाने तक भोला मासूम और निर्दोष ही समझते हैं लेकिन हमारे घर में अगर लड़का किसी को चपतिया कर भी आ जाता था या उसकी जेब से कोई अंजाना फ़ाउंटेन पेन भी निकल आता था तो हमारे पिताजी आँखों ही आँखों से उसके ख़िलाफ़ मजिस्ट्रेट इन्क्क्वायरी बिठा दिया करते थे.
बिना ख़त खोले ख़त का मजमून भांप लेने की पिताजी की दिव्य-शक्ति का एक दिलचस्प किस्सा याद आ रहा है -
हमारी मझली बुआ की शादी के लिए एक लड़के से बात लगभग तय हो गयी थी. लड़के ने ओवरसीयर (आज का जूनियर इंजिनियर) की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजिनियर बनने के लिए ए० एम० आई० की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी और वह शीघ्र ही उत्तर प्रदेश सरकार के पी० डब्लू० डी० में असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर अपनी पहली पोस्टिंग पर जाने वाला था.
पिताजी को पता नहीं क्यों उस लड़के के बताए हुए बयान पर शक हो गया. उन्होंने जब उस से अपने हाकिमी स्टाइल में उसके कॉलेज और उसकी नौकरी के बारे में कुछ सवालात पूछे तो उसने अटकते-भटकते-बहकते से जवाब दिए.
पिताजी ने बाबा को आगाह किया कि कोई भी लड़का अपनी पढ़ाई और नौकरी के बारे में ऐसे अटक-अटक कर तभी जवाब देता है जब कि वह सरासर झूठ बोल रहा हो.
पिताजी के अनुरोध पर बाबा ने रिश्ता पक्का करने की रस्म कुछ समय के लिए टाल दी.
अब पिताजी की विधिवत मजिस्ट्रेट इन्क्वायरी शुरू हो गयी और पंद्रह दिन में ही पता चल गया कि उन साहबज़ादे ने न तो बताए गए
संस्थान से ए० एम० आई० किया था और न ही वो पी० डब्लू० डी० में बताई गयी जगह पर असिस्टेंट इंजिनियर थे.
पिताजी की इन दिव्य-शक्तियुक्त आँखों से उनके चपरासी बड़े भयभीत रहते थे.
बाराबंकी में हमारे यहाँ मिथिलेश पंडित नामक एक चपरासी हुआ करता था. पंडित हमारे घर का सौदा लाने में नियमपूर्वक डंडी मारा करता था. हमारे बंगले में लगे आधा दर्जन जामुन के पेड़ सारे बाराबंकी में मशहूर थे. पिताजी के साथी अफ़सरों में इन जामुनों की बड़ी डिमांड रहा करती थी और एक्सचेंज ऑफ़र के अंतर्गत उनके यहाँ से भी फल-सब्ज़ी इफ़रात में आया करते थे.
पंडित को हमारे जामुनों के पेड़ों से बड़ा प्यार था. पंडित खुद तो पेड़ पर नहीं चढ़ पाता था पर किसी राह चलते मोगली को जामुनों का लालच दे कर वह उस से ढेरों जामुन तुड़वा कर जामुनों का बंदर बाँट कर उनमें से कुछ जामुन उस मोगली को दे कर कुछ हमको दे कर बाक़ी के आधे से ज़्यादा जामुन अपने क़ब्ज़े में कर लेता था.
एक बार पंडित बाज़ार से बड़े अच्छे किस्म के एक सैकड़ा नीबू तीन रूपये में ले आया. माँ तो इतने सस्ते नीबू पा कर मगन हो गईं लेकिन पिताजी को कुछ दाल में काला नज़र आने लगा. उन्होंने बहुत कैज़ुअली पंडित से पूछा –
‘अब्बास साहब कैसे हैं?’ (जामुन-प्रेमी डिप्टी कलेक्टर अब्बास साहब पिताजी के मित्र थे और उनका बंगला नीबू के पेड़ों के लिए मशहूर था)
पंडित ने तपाक से जवाब दिया –
‘अच्छे हैं ! आपको सलाम भेजा है !’
अपने जवाब पर खुद ही फंसे पंडित ने चुपचाप एक सैकड़ा नीबू के वसूले हुए तीन रूपये माँ के चरणों में चढ़ा दिए.
झांसी में बी० ए० करने के दौरान हम महीने में तीन फ़िल्में चोरी से और एक फ़िल्म सीनाज़ोरी से देखा करते थे पर पिताजी तक पता नहीं कैसे, हमारी इन चोरी से देखी गयी फ़िल्मों की ख़बर पहुँच जाया करती थी.
लोकल अखबार में फ़िल्मों के विज्ञापन देख कर पिताजी माँ को हमारे कॉलेज से लौटने से पहले ही बता दिया करते थे कि हम कौन सी फ़िल्म देख कर घर वापस आने वाले हैं.
रिटायर हो कर पिता जी लखनऊ में प्रैक्टिस करने लगे थे.
एक बार हमारी बुआजी का बेटा जिसकी कि कई टैक्सियाँ चलती थीं उन्हें खोजता हुआ कोर्ट पहुँच गया.
भांजे ने मामा श्री के चरणों का स्पर्श किया तो उन्होंने उसे आशीर्वाद देने के बजाय एक सवाल दाग दिया –
‘बर्खुरदार, तुम्हारी टैक्सी किस इल्ज़ाम में ज़ब्त की गयी है?’
भांजे ने हैरत से पूछा –
‘मामा जी, हमारी टैक्सी ज़ब्त हो गयी है, यह आपको कैसे पता चला?’
मामा श्री ने जवाब दिया –
‘तो क्या तुम मेरे पैर छूने के लिए मुझे कोर्ट में खोज रहे थे?’
अब एक पुराना किस्सा -
पिताजी को अपनी ससुराल में वी० आई० पी० ट्रीटमेंट मिलता था.
संयुक्त परिवार के उनके डेड़ दर्जन साले उन्हें अपना हीरो मानते थे. पिताजी भी अपने सालों को बड़ा प्यार करते थे.
हाईस्कूल में पढ़ने वाले हमारे एक मामा को हीरो बनने का चस्का लग गया था.
हर पंद्रह मिनट बाद वो अपनी पैंट की पिछली जेब से कंघा निकाल कर अपनी ज़ुल्फों को संवारा करते थे.
एक बार हमारे हीरो मामा ने पिताजी के सामने ही अपनी ज़ुल्फ़ें सँवारने के लिए अपना कंघा निकाला तो उनकी जेब से कंघे के साथ ताश के पत्ते की पान की बेगम भी निकल पड़ीं.
पिताजी ने उनको घूरते हुए पूछा –
‘क्यों जनाब. क्या ये बेगम साहिबा भी आपके कंघे के साथ आपके पहलू में रहती हैं?’
मामा जनाब ने हें-हें करते हुए हाथ जोड़ कर अपने जीजाजी के सवाल का जवाब गोल कर दिया.
अब इस वाक़ए के दो दिन बाद ही एक हादसा हो गया.
हमारे यही हीरो मामा रोते-बिसूरते हुए बदहवासी की हालत में घर पहुंचे.
घर से दो-तीन मील दूर वो अपनी साइकिल से जंगली रास्ते से गुज़र रहे थे कि एक भेड़िया उनका पीछा करने लगा. मामा अपनी साइकिल छोड़ कर एक पेड़ पर चढ़ गए. अपने शिकार को पेड़ पर चढ़ा देख कर भेड़िया तो कुछ देर बाद दूर चला गया लेकिन जब मामा उतरे तो तब तक उनकी साइकिल गायब हो चुकी थी.
हीरो मामा की दर्द भरी रोमांचक गाथा सुन कर सब बड़े-बूढ़े कह रहे थे –
‘साइकिल गयी तो क्या हुआ, बच्चे की जान तो बच गयी !’
इस करुण गाथा को सुन कर हीरो के मजिस्ट्रेट जीजाजी की प्रतिक्रिया थोड़ी भिन्न थी.
उन्होंने अपने हीरो साले के गाल पर एक झन्नाटेदार झापड़ रसीद करते हुए डपट कर उन से पूछा –
‘इस भेड़िये से जुए में तुम कितने रूपये हारे थे जो उसने तुम्हारी साइकिल ज़ब्त कर ली?’
हीरो मामा ने पिताजी के चरण पकड़ कर रोते-रोते जवाब दिया –
‘पच्चीस रूपये ! जीजाजी !’
आगे की कथा सुखान्त है.
उस भेड़िये रूपी लड़के से बिना कुछ लिए-दिए हीरो मामा की साइकिल छुड़ाई गयी. फिर शिकार और शिकारी दोनों की कान-पकड़ाई और हलकी सी ठुकाई के बाद उनको अगली बार जुआ खेलने पर जेल की हवा खिलाने की धमकी भी दी गयी.
पिताजी के स्वर्गवास को तो अट्ठाईस साल होने आ रहे हैं पर उनकी लाइ डिटेक्टर वाली दिव्य-शक्ति हमारी श्रीमती जी में और हमारी बेटियों में स्थानांतरित हो गयी है.
हम जब भी कोई गड़बड़ वाला काम कर के भोला और नादान होने का अभिनय करते हैं तो फ़ौरन पकड़े जाते हैं.
ख़त का मजमून भांपने वालों के घर में रहते हुए हमको किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और आज भी मुल्ज़िम बन कर कितनी बार कठघरे में खड़ा होना पड़ता है, इसका हिसाब लगाने के लिए तो किसी सुपर कंप्यूटर की सेवाएँ लेना ज़रूरी हो जाएगा.

शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021

विजयादशमी के पर्व पर दो अलग मिजाज़ की रचनाएँ

किस की किस पर विजय का पर्व?
पाप बड़ा या पुण्य बड़ा है
प्रश्न अचानक आन खड़ा है
पाप-मूर्ति रावण का पुतला
सदा राम से दिखा बड़ा है
राम तो है दुर्गम वन-वासी
रावण स्वर्ण-नगर का वासी
पर्ण कुटी में व्याप्त उदासी
हर सुख भोगे महा-विलासी
पुण्य बुलबुले सा क्षण-भंगुर
पाप का शासन है स्थायी
पुण्य कंदमूल पर निर्भर
पाप उड़ाता दूध-मलाई
पुण्य है सूने मरघट जैसा
पाप सजे जैसे है मेला
पाप-पुण्य की परिभाषा को
आज बदलने की है वेला
दुखद पुण्य को कौन सहेगा
बुद्धिमान अब यही कहेगा
पुण्य से तुम छुटकारा पाओ
पाप को जीवन में अपनाओ.
(मेरी इस कविता के साथ, कुछ ऐसे ही विचार व्यक्त करती मोहतरमा तबस्सुम आज़मी की एक बहुत ही खूबसूरत और दिल पर असर करने वाली नज़्म पेश है)
कब?
हर साल जलाया जाता है
हर साल मिटाया जाता है
मिट्टी में मिलाया जाता है
और फिर भी वो पाया जाता है
जल कर कर भी कहाँ वो मरता है
बहरूप नया फिर भरता है
इंसान को ऐसे छलता है
इंसान के अन्दर पलता है
इंसान के पैकर (शरीर) में छुप कर
और बैठ के ज़हनों (दिमागों) के अन्दर
बस शोले उगलता रहता है
संसार ये जलता रहता है
दहशत (आतंक) का शरारत का रावन
नफ़रत का अदावत (शत्रुता) का रावन
ये बुग्ज़-ओ-कुदूरत (छुपी हुई शत्रुता) का रावन
इंसां की रिज़ालत (अधमता) का रावन
जिस रोज़ जलेगा ये रावन
नफ़रत का जलेगा जब ज़िन्दन (जिन्न)
जब फूल खिलेंगे घर-आँगन
तब प्यार से महकेगा गुलशन
कब इसको जलाया जाएगा?
कब ऐसा दसहरा आएगा?
कब ऐसा दसहरा आएगा?

शनिवार, 9 अक्टूबर 2021

तब और अब

 सतयुगी ऋषियों की कामना –

न त्वहं कामये राज्यं न स्वर्गं नापुनर्भवम् ।

कामये दुःखतप्तानां प्राणिनामार्तिनाशनम् ॥
(हे प्रभु! मुझे राज्य की कामना नही, स्वर्ग-सुख की चाहना नहीं तथा मुक्ति की भी इच्छा नहीं . मेरी एकमात्र इच्छा यही है कि दुख से संतप्त प्राणियों का कष्ट समाप्त होेजाए.)
कबीर जैसे संतों-फ़कीरों की कामना –
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
(सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े)
आज के संतों, बाबाओं और नेताओं की कामना -
दाता इतना दीजिए, सम्बन्धी गश खायं,
मित्र, पड़ौसी, रोज़ ही भीख मांग कर खायं.
खून-पसीना एक कर, दमड़ी भी ना पायं,
जल-भुन कर हमसे सभी, तड़प-तड़प मर जायं.

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

आगे बढ़ो बाबा !

एक हाथ में लाठी ठक-ठक,
और एक में,
सत्य, अहिंसा तथा धर्म का,
टूटा-फूटा, लिए कटोरा.
धोती फटी सी, लटी दुपटी,
अरु पायं उपानहिं की, नहिं सामा,
राजा की नगरी फिर आया,
बिना बुलाए एक सुदामा.
बतलाता वो ख़ुद को, बापू,
जिसे भुला बैठे हैं बेटे,
रात किसी महफ़िल में थे वो,
अब जाकर बिस्तर पर लेटे.
लाठी की कर्कश ठक-ठक से,
नींद को उनके, उड़ जाना था,
गुस्ताख़ी करने वाले पर,
गुस्सा तो, बेशक़ आना था.
टॉमी को, खुलवा मजबूरन,
उसके पीछे, दौड़ाना था,
लेकिन एक भले मानुस को,
जान बचाने आ जाना था.
टॉमी को इक घुड़की दे कर,
बाबा से फिर दूर भगाया,
गिरा हुआ चश्मा उसका फिर,
उसके हाथों में थमवाया.
बाबा लौटा ठक-ठक कर के,
नयन कटोरों में जल भर के,
अपने सब अब हुए बेगाने,
लगा हर कोई पाप गिनाने.
भारत दो टुकड़े करवाया,
शत्रु-देश को धन दिलवाया,
नाथू जैसे देश-रत्न को,
मर कर फांसी पर चढ़वाया.
राष्ट्रपिता कहलाता था वह,
राष्ट्र-शत्रु पर अब कहलाए,
बहुत दिनों गुमराह किया था,
कलई खुल गयी वापस जाए.
विश्व उसे जानता नहीं है,
देश उसे मानता नहीं है,
उसकी राह पे चलने का प्रण,
अब कोई ठानता नहीं है.
बाबा अति प्राचीन हो गया,
पुरातत्व का सीन हो गया,
उसे समझना मुश्किल है अब,
भैंस के आगे बीन हो गया.
नई ऊर्जा मिली राष्ट्र को,
ख़ुशहाली मिल गयी राष्ट्र को,
नव-भारत का उदय हुआ है,
नया पिता मिल गया राष्ट्र को.
नया पिता मिल गया राष्ट्र को.
नया पिता मिल गया राष्ट्र को.