शनिवार, 6 मार्च 2021

गाँधी का नमक

 नेहरूजी और इंदिरा गाँधी के मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में श्री महावीर त्यागी ने एक सफल प्रशासक के रूप में ख्याति प्राप्त की थी.

लेखक और पत्रकार त्यागीजी का नाम गाँधीवादी आन्दोलनकारियों में बड़े आदर से लिया जाता है.
प्रथम विश्वयुद्ध में त्यागीजी ब्रिटिश भारतीय सेना में भर्ती हुए थे लेकिन जलियांवालाबाग हत्याकांड के बाद उन्होंने सेना से त्यागपत्र दे दिया जिसके कारण उनका कोर्टमार्शल भी हुआ था.
गांधीजी के आंदोलनों में भाग लेने के कारण त्यागीजी कुल 11 बार जेल गए थे.
यह प्रसंग 1930 का है. नमक बनाने और उसे बेचने का एकाधिकार सरकार के पास सुरक्षित था. इस शोषक कानून के कारण नमक की असली कीमत से उसका बाज़ार भाव 40 गुना था.
महंगे नमक को न तो गरीब आदमी अपने प्रयोग के लिए पर्याप्त खरीद पाता था और न ही वो अपने मवेशियों को उसे दे पाता.
कम नमक मिलने के कारण मनुष्यों और मवेशियों के शरीर में आयोडीन की कमी हो जाती थी जिसके परिणामस्वरूप उन्हें घेंघा और कई अन्य घातक रोग हो जाते थे.
मार्च, 1930 में गांधीजी ने भारत को पूर्ण स्वराज्य दिए जाने की मांग को लेकर अंग्रेज़ सरकार के इस सबसे शोषक और अमानवीय कानून ‘नमक कानून’ को तोड़ने का निश्चय किया था.
देहरादून में इस आन्दोलन का नेतृत्व त्यागीजी कर रहे थे.
आन्दोलनकारी किसी सार्वजनिक स्थल पर आग जलाकर एक बड़े कड़ाह में पानी में नमक डाल कर उसे उबालते थे और जब पानी जलकर केवल नमक शेष रह जाता था तो उसे एक पुड़िया में एकत्र कर लेते थे.
बाद में नमक कानून तोड़ कर इस नमक को बेचा जाता था.
पुलिस नमक कानून तोड़ने वालों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करती थी.
हर आन्दोलनकारी अपना जुर्म बिना किसी दबाव के, ख़ुद ही कुबूल कर लेता था और फिर उसे दण्डित कर जेल भेज दिया जाता था.
त्यागीजी को देहरादून के एक चौराहे पर नमक बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर, नमक की पुड़िया सहित मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया.
मजिस्ट्रेट एक भारतीय थे.
मजिस्ट्रेट ने त्यागीजी से नमक कानून तोड़ने के अपराध के विषय में पूछा तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार नहीं किया, उल्टे यह कहा कि जो सफ़ेद चूर्ण पुलिस ने कड़ाह में से बरामद किया है वो नमक है ही नहीं.
त्यागीजी जैसा बार-बार जेल जाने के लिए तैयार बैठा आन्दोलनकारी अपना ऐसा झूठा बचाव करेगा, ऐसी किसी को आशा नहीं थी.
मजिस्ट्रेट साहब ने त्यागीजी से कहा –
‘ आप नमक ही बना रहे थे. आपने नमक कानून तोड़ा है, और आन्दोलनकारियों की तरह आप अपना जुर्म कुबूल क्यूँ नहीं कर लेते?’
त्यागीजी ने कहा –
‘जनाब जो पाउडर पुलिस को मौक़ा-ए-वारदात पर मिला है वो नमक है ही नहीं. इसलिए मैंने नमक कानून नहीं तोड़ा है.’
मजिस्ट्रेट ने कहा –
‘लेकिन ये तो नमक ही लग रहा है.’
त्यागीजी ने कहा –
‘आप इसे चख कर देख लीजिये. ये नमक नहीं है.’
मजिस्ट्रेट ने पुड़िया में रखे उस सफ़ेद पाउडर पर ऊँगली लगा कर अपनी जीभ पर रखी और फिर नाराज़ होकर उन्होंने त्यागीजी से कहा –
‘आप खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं? ये तो नमक ही है.’
त्यागीजी ने मुस्कुराते हुए कहा –
‘जी हाँ यह नमक ही है और मैं नमक कानून तोड़ने का अपना जुर्म कुबूल करता हूँ.
मजिस्ट्रेट साहब, अब तक आपने अंग्रेजों का नमक खाया था पर आज आपने गाँधी का नमक खाया है.
गाँधी के इस नमक के साथ नमक हरामी मत कीजियेगा.’
मजिस्ट्रेट साहब ने त्यागीजी को नमक कानून तोड़ने के अपराध में सज़ा देकर जेल भेज दिया पर फिर गाँधी के नमक का हक अदा करने के लिए उन्होंने खुद सरकारी सेवा से त्यागपत्र दे दिया.

9 टिप्‍पणियां:

  1. बेहद रोचक बात पढ़ी आपसे
    त्यागी जी के बारे में जाना।
    पहले लोगों पर बातों का असर हुआ करता था आजकल तो आदमी चिकना घड़ा हो लिया।

    गुजरे वक़्त में से...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रोहितास, तकनीकी और वैज्ञानिक प्रगति को छोड़ दें तो बाक़ी मामलों में दुनिया गुज़रे हुए ज़माने से बहुत पीछे चली गयी है. ख़ास कर के नैतिकता के क्षेत्र में !

      हटाएं
  2. 'किरचें मन की' (चर्चा अंक - 3998) में मेरे आलेख क सम्मिलित करने के लिए धन्यवाद डॉक्टर रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'!

    जवाब देंहटाएं
  3. इस समय गांधी याद है आपको ? गजब है।

    जवाब देंहटाएं
  4. गांधी से मेरा मतलब, मोहनदास करमचन्द गांधी से नहीं, बल्कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से है.

    जवाब देंहटाएं
  5. पहले लोगों के नैतिक मूल्य बहुत ऊँचे होते थे। त्यागी जी और जज साहेब के इन मूल्यों को नमन 🙏🙏बहुत रोचक बात पता चली। सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रेणु जी, राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान देश का का नेतृत्व क़ुर्बानी का बसन्ती चोला पहनने वाले देशभक्त कर रहे थे न कि आज की तरह से स्वार्थ में रंगे हुए सियार!

      हटाएं
  6. रोचक। पहली बार इस जानकारी के विषय में पता चला। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  7. धन्यवाद विकास नैनवाल 'अंजान' जी.
    आज के नेता तो देश का नमक खा कर देश के साथ सिर्फ़ नमकहरामी करना जानते हैं.

    जवाब देंहटाएं