सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

दुरुस्त किए गए अशआर

 

फ़क़त ज़ंजीर बदली जा रही थी

मैं समझा था रिहाई हो गयी है

विकास शर्मा राज़

नई सरकार से उम्मीदें –

फ़क़त ठग-गैंग बदला जा रहा था

मैं समझा दिन सुहाने आ गए हैं

 

पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है

जाने न जाने गुल ही न जाने बाग़ तो सारा जाने है

मीर तक़ी मीर

इंदिरा-युग से आज तक -

क्या घर के क्या बाहर वाले सभी हक़ीक़त जानें हैं

फ़ौरेन हैण्ड विपक्षी साज़िश बस दो यही बहाने हैं  

3 टिप्‍पणियां:

  1. फ़क़त ज़ंजीर बदली जा रही थी

    मैं समझा था रिहाई हो गयी है

    वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सधु चन्द्र जी, आपकी इस 'वाह' के हक़दार तो विकास शर्मा 'राज़' हैं.

      हटाएं