मंगलवार, 1 जनवरी 2019

भविष्यवाणी

भविष्यवाणी
नया साल हम सबको फिर मायूस करेगा,
कल का भूखा-नंगा, बेशक, आज मरेगा. ..
पत्थरबाज़ों से कश्मीर, हुआ है ज़ख़्मी, 
यू. पी. पी. का हर जवान भी, डरा करेगा.
फिर चुनाव में बेशर्मी का, नंगा नर्तन,
तलवारें क्या, टकराएंगे, घर के बर्तन.
धर्म और मज़हब की कुश्ती, बंद न होगी,
खवातीन की अस्मत बिकना, बंद न होगी.
कहीं घुटाले, कहीं रिश्वतें, कहीं कमीशन,
माल सहित उड़ जाने की, पाओ परमीशन.
चौकीदार भले बदले, किस्मत ना बदले,
उजला पोतो, कालिख अपना, रंग न बदले.
नया साल आएगा, फिर धोखा खाएंगे,
लेकिन स्वागत गीत, आदतन, फिर गाएंगे.

14 टिप्‍पणियां:

  1. फिर भी

    मंगलकामनाएं आपके लिये सपरिवार खुश रहें।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भगवान करे कि नेताओं के अलावा सभी लोगों के लिए मेरी भविष्यवाणी गलत सिद्ध हो. नव-वर्ष की तुमको हार्दिक बधाई !

      हटाएं
  2. मंगल प्रभात...
    बनता तो है
    आफ्टरआल..
    शुभकामनाएँ
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद यशोदा जी. आपको नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ !
      भगवान चाहेंगे तो मेरी भविष्यवाणी दुष्ट-जन पर ही लागू होगी.

      हटाएं
  3. घनघोर निराशा के इस युग में
    हम आशाओं पर जीते हैं,
    रखते हैं चाह अमरता की
    और घूँट गरल के पीते हैं !!!
    कागा के कर्कश बोलों को
    मान रहे कोयल की बोली,
    सीते हैं सपनों के धागों से
    हम यथार्थ की फाटी झोली !!!
    अपनी एक कविता की इन पंक्तियों के साथ,उम्मीद करती हूँ कि 2019 शुभ हो, मंगलमय हो और हमें सकारात्मक सोचने पर मजबूर कर दे। आदरसहित, बहुत सारी मंगलकामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाह मीनाजी ! क्या काव्यात्मक और कितनी सकारात्मक सोच है आपकी !
      आप जैसों के बल पर ही उम्मीद की दुनिया क़ायम है वरना हम जैसे संशयवादी और निराशावादी तो उसे ले डूबे थे.
      नव-वर्ष की दिल से हार्दिक शुभकामनाएँ !

      हटाएं
  4. अंत ही आरंभ है,तम के बाद उजाला है,निराशा जितनी भी गहरी हो जीवन का नाम ही आशा है।
    गंभीर वैचारिकी उद्घोष..👌
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ सर..सदा स्वस्थ रहें क़लम के ओज से जनमन के हृदय में परिवर्तन के बीज बोते रहे।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. श्वेता ! सपरिवार खुश रहो ! आबाद रहो ! सृजनात्मक लेखन से हम सबको आनंदित करती रहो और मेरी भविष्यवाणी को गलत सिद्ध करने का सतत प्रयास करती रहो !

      हटाएं
  5. यथार्थ की अभिव्यक्ति ,सशक्त सृजन आदरणीय
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद अभिलाषा जी. नए साल की खुशी में मिठाई का आधिक्य हो जाता है और इन्सान कल्पना लोक में विचरण करने लगता है इसलिए कभी-कभी उसे हक़ीक़त की धरती पर उतारने के लिए सच का कड़वा घूँट पिलाना पड़ता है.
      ईश्वर से प्रार्थना हैकि यह साल आपके लिए नई-नई खुशियों की सौगात लेकर आए.

      हटाएं
  6. सृजन और चिन्तन में आपका कोई सानी नही । आपको सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँँ🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. नव-वर्ष की शुभकामनाओं के लिए और मेरी गुस्ताखी को सराहने के लिए धन्यवाद मीना जी.
      ईश्वर से प्रार्थना है कि आप के लिए तथा आप के समस्त परिवार के लिए यह वर्ष और आने वाले सभी वर्ष मंगलमय हों, आनंदमय हों !

      हटाएं
  7. आदरणीय गोपेश जी -- भले नया साल मायूस करे पर आज मौक़ा भी है दस्तूर भी -- नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें स्वीकार करें | सपरिवार खुश और खुशहाल रहें - ये कामना है |सादर --

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद रेनू जी. आप सबको नूतन-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ !
      भगवान से प्रार्थना है कि नया साल सिर्फ चोर-लुटेरों और सियासती बटमारों को ही मायूस करे. ईमानदारी से ज़िन्दगी गुज़ारने वाले, धर्म-मज़हब के नाम पर कभी भी किसी का खून न बहाने वालों के लिए खुशियाँ ही खुशियाँ हों और हम-आप जैसे कलम के सिपाही खुलकर अपनी बात कह सकें, यही कामना है.

      हटाएं