बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

सबै कुंअन माँ भांग परी

 हरी, सफ़ेद हो या लाल, नीली, भगवा हो,

पहन ले कोई भी टोपी, वो हमको ठगता है,

अजीब क़ायदा चलता, यहाँ सियासत में,

अगर ज़मीर सुलाओ, तो भाग्य जगता है. 

21 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. संगीता जी, सियासत का तो बस एक ही रंग होता है और वह है काला रंग.

      हटाएं
  2. उत्तर
    1. कल वोट देने जा रहा हूँ. मैं चाहता हूँ कि किसी भी ठग-चोर-डाकू की जय न हो.

      हटाएं
  3. 'पांच लिंकों का आनंद' में मेरी व्यंग्य-रचना को सम्मिलत करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद रवीन्द्र सिंह यादव जी.

    जवाब देंहटाएं
  4. सही कहा आदरणीय ,ज़मीर सुलाओ ,तभी भाग्य जागता है ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुभा जी,
      अति टेढ़ो सियासत मारग है, यहाँ साँचेन को कोऊ काम नहीं !

      हटाएं
  5. राजनीति इसी का नाम है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अनिता जी, मेरे यह कभी समझ नहीं आता कि जिसमें अनीति ही अनीति हो, उसे राजनीति क्यों कहते हैं.

      हटाएं
  6. राजनीति में हमेशा ऐसे ही रंग रहेंगे । इसका कोई इलाज नहीं ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जिज्ञासा, राजनीति में कोई और रंग नहीं, सिर्फ़ काला रंग होता है.

      हटाएं
  7. बिन भांग वाला कुआँ खोजें कैसे??
    जबरदस्त!!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कुसुम जी, राजनीति से अनभिज्ञ किसी गरीब का कुआँ आपको बिना भांग वाला मीठा पानी देगा.

      हटाएं
  8. सटीक बात आदरणीय गोपेश जी। भला सत्ता सुख में ज़मीर की गुंजाईश ही कहां है!!🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  9. नेताओं के ज़मीर का क्या है रेणुबाला, अगर इनका ज़मीर टका सेर बिकता है तो जब उसकी ज़रुरत पड़े तो उसे बाज़ार में थोक के भाव खरीद भी सकते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सटीक व्यंग, गोपेश भाई। राजनीति के रंग निराले ही होते है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ज्योति, राजनीति में सोने और चांदी के सुनहरी और सफ़ेद रंग हैं, खून का लाल रंग है और काले कारनामों का काला रंग है.

      हटाएं
  11. सटीक, सामयिक और करारा व्यंग ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरी व्यंग्य-रचना की प्रशंसा के लिए धन्यवाद दिगंबर नासवा जी.

      हटाएं
  12. सही कहा आपने एकदम.. जमीर सुलाकर ही भाग्य जगता...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ज़मीर सुलाओ और विवेक का तो खून ही कर दो. बस, फिर ऊंची से ऊंची कुर्सी तक पहुँच जाओ.

      हटाएं